Chandil : नीमडीह प्रखंड लुपुंगडीह पंचायत अंतर्गत पितकी गांव में नव युवक समिति ने दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका शुभारंभ बुधवार को नीमडीह की जिला परिषद सदस्य अनिता पारित, लुपुंगडीह पंचायत के मुखिया जयदेव सिंह सरदार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और फुटबॉल में किक मारकर किया. उद्घाटन के बाद जिला परिषद सदस्य अनिता पारित ने कहा कि नवयुवक समिति पितकी द्वारा प्रतिवर्ष अग्रहण संक्रांति के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा
: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका यह प्रतियोगिता का पूरे ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के साथ-साथ सरायकेला जिला व पश्चिम बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को इंतजार रहता है. खेल का समापन गुरुवार को होगा. इस अवसर पर राजू किस्कु, गणेश गोप, शक्ति मछुआ, विभीषन सोरेन, पूर्णचन्द्र गोप, विमल गोप आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : लुपुंगडीह पंचायत के पितकी में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

Leave a Comment