Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लोकसेवयातन गांधी आश्रम नीमडीह में महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए अकादमी फॉर वीमेन इंटरप्रेनेयोर्स द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को शुरू किया गया. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अमेरिकी वाणिज्य दूतावास कोलकाता व कॉन्टैक्ट बेस के सहयोग से किया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर झारखंड में स्वदेशी समुदायों की महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए “अकादमी फॉर वीमेन एंटरप्रेन्योर्स 5.0” लॉन्च किया गया.
झारखंड जीवंत स्वदेशी समुदायों का घर
प्रशिक्षण प्रबंधक अनिरा वर्धन ने बताया कि झारखंड जीवंत स्वदेशी समुदायों का घर है, जो हस्तशिल्प, हथकरघा, बांस कला और सांस्कृतिक पूंजी में अपनी अद्वितीय कौशल के लिए जाने जाते हैं. अपनी समृद्ध पारंपरिक विशेषज्ञता के बावजूद, इस क्षेत्र में महिला नेतृत्व वाले छोटे व्यवसायों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें सीमित बाजार संपर्क और उद्यमिता ज्ञान की कमी शामिल है. ये बाधाएं उन्हें औपचारिक अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से भाग लेने और अपनी आर्थिक क्षमता को साकार करने से रोकती हैं.
42 स्वदेशी महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य
इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए, कोलकाता स्थित सामाजिक उद्यम कॉन्टैक्ट बेस और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, कोलकाता ने “अकादमी फॉर वीमेन एंटरप्रेन्योर्स 5.0” कार्यक्रम लॉन्च किया है. इस पहल का उद्देश्य झारखंड और नगालैंड में स्वदेशी महिलाओं को व्यवसाय विकास और बाजार पहुंच के क्षेत्र में क्षमता निर्माण के माध्यम से सशक्त बनाना है. यह एक वर्ष की पहल 42 स्वदेशी महिला कारीगरों और उद्यमियों को व्यवसाय विचार-विमर्श, कौशल विकास, वित्तीय साक्षरता और बाजार तैयारियों का प्रशिक्षण प्रदान की जा रही है.
सफल उद्यमी बनाने का प्रयास
प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं, ऋण अवसरों और बाजार संपर्कों तक पहुंचाई जाएगी, जिसे व्यवसाय विकास विशेषज्ञों और स्थानीय हितधारकों के माध्यम से सुविधाजनक बनाया जाएगा. सत्रों में व्यवसाय विकास के मूल सिद्धांत, डिजिटल और वित्तीय समावेशन, व्यवसाय संचार पर जानकारी के साथ-साथ झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी नीमडीह ब्लॉक द्वारा उपलब्ध सरकारी अवसरों पर मार्गदर्शन भी शामिल होगा. प्रतिभागी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे और अपने व्यवसाय की अनुभव और विचार साझा करेंगे. इस अवसर पर प्रशिक्षक जामिल अख्तर, कॉन्टैक्ट बेस के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीर बनर्जी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कदमा में बन्ना समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता मुन्ना की गोली मारकर हत्या
Leave a Reply