में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113 नतीजतन अब झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक सदस्यता छोड़कर आजसू में शामिल हो रहे हैं और सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. मौके पर नीमडीह प्रमुख असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह, मुखिया हरि सिंह, अजय सिंह, बुलेट नाग, आस्तिक दास, विकास मंडल, राजकिशोर महतो, पशुपति महतो आदि मौजूद थे.
चांडिल : नीमडीह में राजनीतिक दल के दो दर्जन समर्थकों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की
Chandil : नीमडीह प्रखंड के चालियामा पंचायत अंतर्गत बनकाटी में रविवार को ग्रामप्रधान उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के दर्जनों झामुमो समर्थकों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को पार्टी का अंगवस्त्र और माला पहनाकर केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने स्वागत किया. पार्टी के पदाधिकारियों ने सभी को पार्टी के भावी कार्यक्रमों और विचारों से अवगत कराया. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि महागठबंधन सरकार का झूठा नियुक्ति वर्ष 2021 समाप्त होते ही रुझान आना शुरू हो गया. हरेलाल महतो ने कहा कि झामुमो सरकार ने जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/reward-naxalites-are-left-in-jharkhand-now-only-113/">झारखंड
में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113 नतीजतन अब झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक सदस्यता छोड़कर आजसू में शामिल हो रहे हैं और सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. मौके पर नीमडीह प्रमुख असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह, मुखिया हरि सिंह, अजय सिंह, बुलेट नाग, आस्तिक दास, विकास मंडल, राजकिशोर महतो, पशुपति महतो आदि मौजूद थे.
में इनामी नक्सली रह गये हैं अब सिर्फ 113 नतीजतन अब झामुमो कार्यकर्ता और समर्थक सदस्यता छोड़कर आजसू में शामिल हो रहे हैं और सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. मौके पर नीमडीह प्रमुख असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह, मुखिया हरि सिंह, अजय सिंह, बुलेट नाग, आस्तिक दास, विकास मंडल, राजकिशोर महतो, पशुपति महतो आदि मौजूद थे.

Leave a Comment