Search

चांडिल : ईचागढ़ के सीता नाला पुल पर बाइक से गिरकर दो घायल

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के इचागढ़ थाना अंतर्गत झाडुआ स्थित सीतानाला पुल पर अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को उनके परिजनों ने इलाज के लिए मिलन चौक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार सितु गांव निवासी 22 वर्षीय अमर दास एवं 21 वर्षीय अरविंद दास अपने बाइक पर जिउतिया पूजा में शामिल होने नारों गांव जा रहे थे. इसे भी पढ़ें : डॉ.">https://lagatar.in/accused-of-patients-death-due-to-dr-negligence-accusing-police-of-delay/">डॉ.

की लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप, पुलिस पर टाल-मटोल करने का इल्जाम
नारों जाने के दौरान झाडुआ सीतानाला पुल पर उनका बाइक अनियंत्रित हो गया. बाइक पर नियंत्रण खोने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए. सड़क पर गिरने से दोनों बाइक सवार घायल हो गए. घायलों का इलाज मिलन चौक स्थित एक नर्सिंग होम में किया जा रहा है. दोनों युवकों के हाथ और पैर में चोट लगी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp