alt="" width="504" height="1120" /> Chandil (Dilip Kumar) : चौका थाना क्षेत्र के चौका- पातकुम सड़क पर रुगड़ी स्थित सिद्धिविनायक कंपनी के सामने शुक्रवार की शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक समय दो व्यक्ति घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रुगड़ी गांव के सामने अमूल दूध कंपनी के एक पिकअप वैन ने दो मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया. घटना में चौका थाना क्षेत्र के रोयाडीह निवासी शिक्षक धरमसिंह उरांव व एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति घायल हुए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलने पर चौका थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले गई. दुर्घटना में शिक्षक धरम सिंह उरांव के सिर और पैर पर चोट लगी है. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-madhusudan-public-schools-result-was-100-in-cbse-class-x-and-xii-examinations/">चक्रधरपुर
: सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा में मधुसूदन पब्लिक स्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत [wpse_comments_template]

Leave a Comment