Search

चांडिल : चातरमा गांव में पुआल के दो घर आग से जलकर राख

Chandil : नीमडीह थाना क्षेत्र के चातरमा गांव में बुधवार की दोपहर को पुआल के दो घर में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और दोनों घर को जलाकर राख कर दिया. इधर घर में आग लगते देख ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन नाकाम रहे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना नीमडीह पुलिस को दी. नीमडीह पुलिस द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल चातरमा गांव पहुंची और आग को बुझाया. [caption id="attachment_269601" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Chandil-chatarma-350x350.jpg"

alt="" width="350" height="350" /> घर हुआ जलकर राख.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-caught-a-crook-running-away-by-snatching-mobile-from-shopkeeper-in-telco-people-beat-him-fiercely/">जमशेदपुर:

टेल्को में दुकानदार से मोबाइल छीन कर भाग रहा बदमाश पकड़ाया, लोगों ने जमकर पीटा
वहीं दमकल वाहन पहुंचते-पहुंचते दोनों का पुआल का छप्पर पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि चातरमा गांव के चंचलता सिंह और सरस्वती सिंह के पुआल के घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया. इस घटना में किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp