Chandil (Dilip Kumar) : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नीमडीह थाना की पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर रघुनाथपुर में चलाए गए औचक वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से करीब 100 लीटर अवैध देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा.
देसी शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा
पुलिस ने अवैध देसी शराब को जब्त करते हुए मोटरसाइकिल से शराब ले जाने वाले नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग निवासी नकुल गोप को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया. इस संबंध में नीमडीह थाना में उत्पाद अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
झिमड़ी मोड़ के पास दो बिना नंबर का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 32 पर झिमड़ी मोड़ के पास छापामारी के क्रम में दो बिना नंबर का अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है. बालू से संबंधित कागजात नहीं मिलने के कारण पुलिस दोनों ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना ले गई. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में विधिसम्मत कार्यवाही के लिए जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला को प्रतिवेदन भेजा गया है.
Leave a Reply