Chandil : जिला परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सक्रियता दिखाई है. मंगलवार सुबह जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने अपनी टीम के साथ ईचागढ़ थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान उन्होंने रांगामाटी-सिल्ली सड़क पर टीकर स्थित ईचागढ़ थाना के सामने बालू लदे दो हाइवा और आयरन लदे एक ट्रक जब्त किया. तीनों वाहनों पर निर्धारित क्षमता से अधिक माल लोड होने की जानकारी मिली है. इन वाहनों को जब्त कर ईचागढ़ थाना को सौंप दिया गया है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने बताया कि जब्त वाहनों की जांच की जाएगी. जांच के बाद यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और ओवरलोड माल के लिए जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की कार्रवाई अब विभिन्न क्षेत्रों में लगातार की जाएगी. कई बार शिकायतें मिलती रहती हैं कि वाहनों में ओवरलोड माल का परिवहन किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू लेकर चलने वाले वाहनों में निर्धारित चालान से कहीं अधिक बालू की ढुलाई की जाती है.