Chandil (Dilip Kumar) : टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर रोज घट रही दुर्घटनाओं का आखिर जिम्मदार कौन है. एनएचएआई, राहगीर या सड़क बनाने वाला ठेकेदार. चांडिल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं अब आम बात हो गई हैं. एनएच को फोरलेन करने का काम अब भी बदस्तूर जारी है. इस दौरान जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं, कहीं काम होने के कारण आधी सड़क को बंद रखा गया है और कहीं एक तरफ सड़क को बंद कर एक ही तरफ ही दोनों ओर वाहनों का आवागमन कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वाहन चालक भी अच्छी सड़क देखकर तेज रफ्तार से लापरवाही के साथ वाहन चला रहे हैं. एनएच पर घट रही दुर्घटनाओं में लोग जख्मी हो रहे हैं, कभी-कभी तो लोगों की जान भी जा रही है. चांडिल थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा के पास बुधवार को भी दुर्घटना घटी. इस दुर्घटना में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी एक ही बाइक पर सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन लोग जमशेदपुर की ओर से चांडिल की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से बाइक सवार सभी सड़क पर गिर गए. वहीं बाइक ट्रक में ही फंस गया, जिसे ट्रक दो सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. इस घटना में बाइक सवार दो महिला व एक पुरुष घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तीनों सोनारी से चांडिल की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा और घटना की सूचना चांडिल थाना की पुलिस को दी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/jamshedpur-ghayl-1.jpg"
alt="" width="1280" height="720" />
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-expeditious-disposal-of-cases-related-to-land-acquisition-of-bccl-deputy-commissioner/">धनबाद
: बीसीसीएल के भू-अर्जन से जुड़े मामलों का शीघ्र करें निपटारा: उपायुक्त पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
बाइक को धक्का मार कर भगते हुए ट्रक घटना स्थल के निकट ही एक कंपनी में घुस गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर चांउिल थाना की पुलिस कंपनी से ट्रक को जब्त किया. इस दौरान ट्रक का चालक मानने को तैयार नहीं था कि उसके ट्रक से दुर्घटना घटी है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के कहने के बाद ट्रक चालक ने अपना दोष स्वीकार किया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment