चांडिल: ईचागढ़ में बाइक से गिरकर दो युवक घायल, एमजीएम रेफर

Chandil : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम-विशनडीह सड़क मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा दालग्राम के समीप शनिवार की दोपहर दो बजे के आसपास हुआ. बाइक सवार घायल युवक ईचागढ़ के दालग्राम निवासी शर्मा मांझी और उदल निवासी लखिकांत मांझी है. दोंनो चावलीबासा बड़ामटाड़ से अपने घर जा रहें थे. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे भाजपा युवा नेता पिंटू महतो व गणेश मंडल ने ग्रामीणों के सहयोग से अपनी निजी टेम्पो से घायलों को इलाज के लिए ईचागढ़ के पातकुम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करया. जहां से बेहतर इलाज के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment