Search

चांडिल : फोदलोगोड़ा चौक पर अनियंत्रित कार घर में घुसा, घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त

Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के काली मंदिर पटमदा सड़क मार्ग स्थित फोदलोगोड़ा चौक पर अनियंत्रित कार घर में जा घुसा. इसमें फराली उरांव का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के समय में घर में कोई नहीं था, इसलिए कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. कार में सवार चार व्यक्ति को हल्की चोटें लगी हैं. स्थानीय लोगों ने घायल कार सवार व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
घटना रविवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार कार पटमदा लावजोड़ा से गम्हारिया की ओर जा रहा था. देर तक पुलिस नहीं पहुंची थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर फोदलोगोड़ा चौक पर तीखा मोड़ होने के कारण कार और बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. लोगों ने बताया कि यहां स्पीड ब्रेकर अति आवश्यक है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp