Chandil (Dilip Kumar) : बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन ने साेमवार को चांडिल डैम आईबी में पहला स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से कैसे जोड़ा जाए, इस पर विशेष चर्चा किया गया. वहीं विस्थापित मुक्ति वाहिनी, 116 गांव विस्थापित एकता मंच और बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन का समन्वय के लिए 21 सितंबर को चांडिल डैम आईबी में बैठक करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कहा कि विस्थापितों के अलग-अलग संगठन बनाकर विभाजित होने के कारण विस्थापितों की आवाज बुलंद नहीं हो पा रही है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-teachers-day-celebration-was-celebrated-with-great-gusto-in-the-upgraded-high-school/">किरीबुरू
: उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास मनाया गया इसके लिए विस्थापितों को एक मंच पर आने की जरूरत है. इस अवसर पर बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन के सदस्य सह रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी, दीनबंधु महतो, सुकराम महतो, दिलीप मुर्मू, जगबंधु लोहार, विनय मुर्मू, विस्थापित मुक्ति वाहिनी के श्यामल मार्डी, नारायण गोप, अंबिका यादव, 116 गांव विस्थापित एकता मंच के चंद्र प्रकाश सहदेव, शैलेंद्र गोप आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन ने मनाया स्थपना दिवस

Leave a Comment