Search

चांडिल : विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सीमा पात्रा और बाबूलाल मरांडी का फूंका पुतला

Chandel (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के मुखिया होटल में रविवार की शाम आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री सीमा पात्रा व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया. इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सीमा पात्रा ने आदिवासी समाज की बेटी सुनीता खाका के साथ पिछले आठ वर्षों से अमानवीय व्यवहार कर उनके साथ अन्याय व शोषण किया है. इसका आदिवासी समाज पुरजोर विरोध करती है. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भाजपा के आदिवासी नेता बाबूलाल मरांडी चुप है. जिससे प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी विरोधी पार्टी है. सामाजिक संगठनों ने इसलिए सीमा पात्रा के साथ बाबूलाल मरांडी का भी पुतला दहन किया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-displaced-protested-against-the-construction-work-on-the-land-of-chilgu-rehabilitation-site-put-up-a-board/">चांडिल

: चिलगु पुनर्वास स्थल की जमीन पर निर्माण कार्य का विस्थापितों ने किया विरोध, लगाया बोर्ड
पुतला दहन के अवसर पर समस्त आदिवासी समाज की ओर से न्यायालय से मांग की गई कि भाजपा नेत्री सीमा पात्रा पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें फांसी की सजा दिया जाए. इस अवसर पर जिप सदस्य ज्योति लाल मांझी गुरूचरण किस्कू, श्यामल मार्डी, सुधीर किस्कू, शक्ति पद हांसदा, सिमल बेसरा, रिझु मांझी, सोमचांद सोरेन, बुद्धेश्वर किस्कू, शंकर हांसदा समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bjp-workers-burnt-effigy-of-cm-hemant-soren-at-kharsawan-chowk/">सरायकेला

: खरसावां चौक पर भाजपाइयों ने सीएम हेमंत सोरेन का फुंका पुतला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp