Chandil : गीता दिवस के अवसर पर पूरे देश में साप्ताहिक कार्यक्रम और जगह-जगह पथ संचलन कार्यक्रम चल रहा है. इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद (विहिप), बजरंग दल और आम हिन्दुओं ने हिन्दू शौर्य रैली चांडिल में निकाली. कार्यक्रम के तहत चांडिल हाई स्कूल के नजदीक विवेकानंद केंद्र परिसर से डैम रोड होते हुए पुनः विवेकानंद परिसर तक रैली का आयोजन किया गया. रैली में काफी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के युवा कार्यकर्तओं सहित हिन्दू भाइयों ने हिस्सा लिया. ज्ञात हो कि रैली विवेकानंद केंद्र से निकल कर चांडिल हाई स्कूल से होकर टीचर्स कॉलोनी, डैम रोड निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए चांडिल चौक बाजार फिर नेशनल हाइवे 32 मुख्य सड़क पर बस स्टैंड की ओर जाते हुए पुनः विवेकानंद केंद्र पहुंच कर समाप्त हुआ. इसे भी पढ़ें : कांड्रा">https://lagatar.in/kandra-due-to-the-fog-the-car-driver-did-not-see-the-truck-hit-it-from-behind/">कांड्रा
: कुहासा के कारण कार चालक को नहीं दिखा खड़ा ट्रक, पीछे से ठोका इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन के साथ पंक्ति में खड़े कर बौद्धिक मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके पश्चात विहिप क्षेत्रीय मंत्री बिहार झारखंड के बिरेंद्र विमल ने रामलला व बजरंगदल के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पथसंचलन शुरू किया गया. शौर्य संचालन कार्यक्रम में समरसता प्रमुख अवतार गांधी, जिलाध्यक्ष राजु चौधरी, जिला मंत्री हरेराम औझा, जिला सतसंग प्रमुख मिथिलेश महतो, उमाकांत माहतो, शिशुमंदिर प्रधानाचार्य शिबु चटर्जी, विश्व सनातन संसद के जिला अध्यक्ष भास्कर मिश्रा, बजरंग दल कार्यकर्ता सुदिप्तो पाल, नील रतन, सूरज मिश्रा, मनोज वर्मा, पिंटू वर्मा, अश्विनी महतो, लाल मोहन दास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : गीता दिवस पर विहिप व बजरंग दल ने निकाली हिन्दू शौर्य रैली

Leave a Comment