Search

चांडिल : पाथराखुन में विहिप ने मनाया स्थापना दिवस

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पाथराखुन में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर समाज के लोगों को विहिप के कार्य व उद्देश्य और संचालित सेवा कार्य के बारे में जानकारी दिया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान विहिप बजरंग दल के ग्राम संगठन का गठन किया गया. इसके साथ ही संगठन में लोगों को नया दायित्व भी सौंपा गया. इसे भी पढ़ें : रामगढ">https://lagatar.in/magadh-gola-ipl-agitators-said-the-trial-of-the-case-is-being-affected/">रामगढ

: गोला आईपीएल के आंदोलनकारियों ने कहा केस के ट्रायल को किया जा रहा प्रभावित

तिलोत्तमा पोद्दार बनी मातृ शक्ति प्रमुख

ग्राम संगठन में त्रिलोचन पोद्दार को अध्यक्ष, गुरूचरण पोद्दार मंत्री, नंदलाल पोद्दार को बजरंग दल का संयोजक, गीता पोद्दार को दुर्गा वाहिनी का संयोजिका और तिलोत्तमा पोद्दार को मातृ शक्ति प्रमुख बनाया गया है. इस अवसर पर विभाग सत्संग संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, बजरंगदल के पूर्व जिला संयोजक आकाश महतो, प्रखंड संयोजक नयन सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp