Chandil (Dilip Kumar) : विश्व हिंदू परिषद अपनी परंपरा के अनुसार प्रति वर्ष दुर्गोत्सव में शस्त्र पूजन करता है. इस वर्ष भी शस्त्र पूजन को लेकर विहिप के सदस्यों ने निमडीह प्रखंड क्षेत्र के तिल्ला पंचायत अंतर्गत जामडीह गांव में सत्संग साप्ताहिक बैठक में विचार-विमर्श किया. साथ ही इस बैठक में नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों ने विश्व हिंदू परिषद की सदस्यता ग्रहण की. उपस्थित लोगों ने सभी नव आगंतुकों काे माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : त्रिपक्षीय समझौते को लागू कराने के लिए नगर निकायों के सामने धरना देंगे सफाई मजदूर
बजरंगबली मंदिर परिसर में होगा शस्त्र पूजन
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का शस्त्र पूजन झीमड़ी स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है. शस्त्र पूजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सदस्यों को दायित्व भी सौंप दिया गया है. विदित हो कि बीते वर्ष चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चालियामा में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया था. बैठक में जिला सह मंत्री सतीश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुबोध गोराई, राजीव प्रमाणिक, अरूण गोराई, सुरेंद्र दास, चंडी प्रमाणिक, नारायण, सीमांत, मिथुन, बलराम, ठाकुर दास तांती आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़े : 1932 का खतियान और ओबीसी आरक्षण के बहाने हेमंत ने एक तीर से साधे कई निशाने