Chandil : नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह गांव के जाहिरा मोड़ में सोमवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आजसू छात्र संघ की नीमडीह प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय महासचिव विमलेश कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कमेटी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से विद्याधर गोप को अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष आस्तिक कुमार दास को बनाया गया. इसके अलावा वरीय उपाध्यक्ष विकास मंडल, उपाध्यक्ष फंटू गोप, महासचिव आलोक दास, सचिव विजय महतो, गुरुपद बेसरा, सह सचिव गौतम गोप, सोशल मीडिया प्रभारी अमृत गोप व कार्यसमिति सदस्य आकाश गोप, सुनील तंतुबाई, कार्तिक महतो को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : फटाफट">https://lagatar.in/quickly-settle-the-work-related-to-banks-from-september-8-banks-will-remain-closed-for-5-consecutive-days/">फटाफट
निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय महासचिव विमलेश कुमार मंडल ने कहा कि जिला कमेटी गठन की लेकर तैयारी चल रही है. जिला कमेटी की सूची बनाई जा रही है. सूची प्रदेश कमेटी को जल्द ही भेज दी जाएगी. बैठक में आजसू छात्र संघ प्रदेश सचिव मनोज कुमार महतो, कोल्हान सचिव गोपाल गोप, आजसू छात्र संघ कोल्हान सचिव संतोष कुमार, चंद्रकांत महतो, दुबराज महतो, मंगल चंद्र महतो, राजकिशोर महतो, हराधन गोप आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चांडिल : आजसू छात्र संघ नीमडीह प्रखंड के अध्यक्ष बने विद्याधर गोप व कार्यकारी अध्यक्ष आस्तिक कुमार

Leave a Comment