Chandil (Dilip Kumar) : सरायकेला खरसावां जिले के कुकडू प्रखंड की जानुम पंचायत अंतर्गत खुदिलोंग गांव के ग्रामीणों ने एक साल बाद क्षेत्र के विधायक को दोबारा पत्र सौंपकर गांव में पीसीसी सड़क बनवाने की गुहार लगाई है. पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि खुदिलोंग गांव की सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है. गांव की एकमात्र सड़क का निर्माण पूर्व में कभी नहीं हुआ है. बरसात के दिनों में इस खस्ताहाल सड़क होकर आने जाने में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने पत्र में खुदिलोंग गांव की सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करने का आग्रह किया है.
ग्रामीणों को हो रही परेशानी
इसी खस्ताहाल सड़क से होकर छात्र-छात्राएं विद्यालय जाते हैं. बरसात के दिनों में सड़क पर आवागमन करना कठिनाइयों से भरा होता है. सबसे विकट स्थिति तब पैदा होती है तक गांव में किसी की तबीयत खराब हो जाती है. खराब सड़क के कारण मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए एंबुलेंस व अन्य वाहन गांव नहीं आते हैं. गांव में खाद्य आपूर्ति विभाग की जनवितरण प्रणाली की दो दुकान है, जहां पंचायत के लाभुक राशन लेने आते हैं. इनमें बहुत सारे लाभुक बुजुर्ग एवं विकलांग हैं. बारिश के दिनों में ऐसे लोग सड़क पर जमा कीचड़ पार नहीं कर पाते हैं.
एक वर्ष पूर्व भी सौंपा था पत्र
खुदीलोंग के ग्रामीणों ने एक वर्ष पहले भी ईचागढ़ की विधायक को सड़क बनवाने के लिए पत्र सौंपा था. ग्रामीणों ने बताया कि बीते वर्ष एक दिसंबर को विधायक को पत्र सौंपकर गांव में पीसीसी सड़क बनवाने की अपील की गई थी. विधायक के अलावा नौ नवंबर 2023 को जिले के उपायुक्त को, चार अक्टूबर को कुकडू के प्रखंड विकास पदाधिकारी को और 18 अक्टूबर को चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर गांव की एकमात्र सड़क को पीसीसी बनवाने की गुहार लगाई गई थी. एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी सड़क की स्थिति खस्ताहाल ही है.
Leave a Reply