में टीएमसी की रैली, ममता ने भाजपा को चेताया, बैठक कीजिए…रैली कीजिए…लेकिन दंगा नहीं… परिजनों के अनुसार मृतक करण महतो के मोबाइल का व्हाट्सएप चैट मैसेज और कॉल डिटेल ने कई सवालों को जन्म दिया है. परिजनों ने चांडिल थाना में करण के हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के एक माह बाद भी मौत का खुलासा नहीं होने के कारण मृतक करण के परिजन समेत आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हैं. रविवार को इसको लेकर रावताड़ा व आसपास के ग्रामीणों ने बैठक किया और कई अहम निर्णय लिए. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-the-outline-of-the-program-of-sarhul-festival-has-been-decided/">लातेहार
: सरहुल पर्व के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई
ग्रामीण न्याय की कर रहे मांग
चांडिल थाना क्षेत्र के रसुनिया पंचायत के ग्रामीण मृतक के परिजनों के समर्थन में है और न्याय की मांग कर रहे हैं. रविवार को रावताड़ा में कई गांवों के ग्रामीण इकट्ठा हुए थे, जहां करण महतो के मौत को हत्या बताया गया. रावताड़ा शिव मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की हुई बैठक में चांडिल पुलिस पर हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया गया. ग्रामीणों ने सीधे तौर पर करण महतो के हत्या में एक राष्ट्रीय दल के नेता की संलिप्तता का दावा किया है. इसे भी पढ़ें : बरवाअड्डा">https://lagatar.in/fire-broke-out-in-barwadda-agricultural-market-eight-vehicles-burnt-fighting-between-two-parties-in-topchanchi/">बरवाअड्डाकृषि बाजार में लगी आग, आठ वाहन जले।। तोपचांची में दो पक्षों में मारपीट संदिग्ध मौत का खुलासा नहीं होने से क्षेत्र के लोगों ने पुलिस-प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त किया. यहां तक की रसुनिया पंचायत के लोगों ने आगामी लोकसभा चुनाव से दूर रहने का भी निर्णय ले लिया. ग्रामीणों ने कहा कि यदि न्याय नहीं मिलेगा तो हमलोग मतदान भी नहीं करेंगे. लोगों का कहना है कि लोकतांत्रिक देश में कमजोर और गरीब लोगों की नहीं सुनी जा रही हैं तो मतदान करने का कोई लाभ नहीं है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/narcotics-police-station-will-open-in-five-districts-including-ranchi/">रांची
समेत पांच जिलों में खुलेगा नारकोटिक्स थाना
चांडिल : बाहा पर्व पर मारांग बुरू से मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
alt="" width="600" height="400" /> Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ प्रखंड क्षेत्र के कुरूकतोपा में रविवार को धूमधाम से बाहा पर्व मनाया गया. बाहा पर सर्वप्रथम नायके बाबा बासुदेव मुर्मू ने मारांग बुरू( इष्ट देव) व जाहेर आयो का विधिवत पूजा-अर्चनाकर गांव की सुख-समृद्धि की कामना किया. पूजा-अर्चना के बाद नायके (पुजारी) ने प्रसाद स्वरूप उपस्थित लोगों को साल का फूल दिया. साल के फूल को महिलाओं ने अपने जुड़े और पुरुषों ने कान में लगाया. इसके बाद पुरुष वर्ग के लोगों ने एक साथ बैठककर प्रसाद ग्रहण किया. बाहा पर्व के दौरान वीर डिबा किशुन मेमोरियल कल्ब नारानबेडा की नृत्य मंडली ने पारंपरिक सांस्कृतिक बाहा नृत्य प्रस्तुत किया. इसके साथ ही गांव के महिला-पुरुष भी बाहा नृत्य किए. इस दौरान सभी लोग अपने पारंपरिक परिधान में मांदर व ढोल की थाप पर थिरक रहे थे. मौके पर नायके बाबा, पराणिक बाबा, भद्ध, गडेद, मारांग मांझी, छोटो मार्डी, ईश्वर मार्डी, गुराई मार्डी, विरधान हांसदा, लुधा किस्कू, मुकेश हेम्ब्रम, बदे मांझी, महेश्वर हेम्ब्रम, कालिया हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/narcotics-police-station-will-open-in-five-districts-including-ranchi/">रांची
समेत पांच जिलों में खुलेगा नारकोटिक्स थाना
गुंडा में मनाया गया बाहा बोंगा
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बाहा बोंगा की धूम मची है. गांव-गांव में बाहा बोंगा का आयोजन धुमधाम के साथ किया जा रहा है. रविवार को नीमडीह प्रखंड के गुंडा सरदार पाड़ा में भूमिज समाज द्वारा बाहा बोंगा यानी सरहुल पूजा का आयोजन किया गया. सरहुल के अवसर पर सुबह समाज के लोगों ने अपने आराध्यदेव की पूजा-अर्चनाकर गांव, समाज, संसार के सभी जीव-जंतु आदि की सुख-समृद्धि व विकास का कामना किया. दोपहर बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए. उन्होंने मारांग बरु जाहेर आयो की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल और खुशिहाली की मंगलकामना किया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के लोग थिरक रहे थे. इसे भी पढ़ें : बरवाअड्डा">https://lagatar.in/fire-broke-out-in-barwadda-agricultural-market-eight-vehicles-burnt-fighting-between-two-parties-in-topchanchi/">बरवाअड्डाकृषि बाजार में लगी आग, आठ वाहन जले।। तोपचांची में दो पक्षों में मारपीट [wpse_comments_template]