Chandil (Dilip Kumar) : ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के दो मतदान केंद्रों में सुबह सात से संध्या चार बजे तक ही मतदान होगा. अन्य सभी मतदान केंद्रों में सुबह सात से संध्या पांच बजे तक मतदान होगा. इसकी जानकारी नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के पत्र के आलोक में दी है. पत्र में उन्होंने बताया है कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा आम निर्वाचन 13 नवंबर को होना निर्धारित है. मतदान के दिन नीमडीह प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 206 प्राथमिक विद्यालय बांधडीह और मतदान केंद्र संख्या 207 उत्क्रमित मध्य विद्यालय फारेंगा में सुबह सात से संध्या चार बजे तक ही मतदान होगा. अन्य सभी मतदान केंद्रों में मतदान सुबह सात से संध्या पांच बजे तक होगी.
प्रचार-प्रसार का निर्देश
नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस संबंध में नीमडीह प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार, पंचायत सहायक, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, स्वयं सहायता महिला समूह, सीएफपी कर्मी आदि को पत्र लिखकर विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है. पत्र जारी कर उन्होंने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मतदाताओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर मतदान करने के लिए जागरूक किया जाना है. विदित हो कि चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत भी मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार दो तस्कर को भेजा जेल
Leave a Reply