Search

चांडिल : पानला डैम का नहर टूटने से चावलीबासा गांव में घुसा पानी, ग्रामीण परेशान

Chandil : चांडिल प्रखंड के चौका थाना अंतर्गत पानला डैम के नहर और एनएच 33 का पानी बहकर चावलीबासा पुनर्वास स्थल के घरों में घुस गया है. एनएच 33 फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान नाला व कल्वर्ट सड़क से नीचे हो जाने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. इससे सड़क व कैनाल का पानी गांव में घुस रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण गुरुचरण साव ने कहा कि पानला डैम नहर का पुनरुद्धार दो-तीन साल पहले 51 करोड़ रुपये से हुआ था. ठेकेदार और जल संसाधन विभाग के इंजीनियर की लूट खसोट के कारण बहुत ही घटिया निर्माण हुआ. जो 1-2 बरसात में ही जर्जर हो गया है. नहर जगह-जगह से टूटने के कारण सिंचाई का पानी दिरलोंग गांव के खेतों से बहते हुए चावलीबासा पुनर्वास स्थल में घुस रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Chandil-Panla-Dam-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-one-arrested-for-selling-brown-sugar-in-sitaramdera-case-registered-against-five/">जमशेदपुर:

सीतारामडेरा में ब्राउन शुगर बेचते एक धराया, पांच पर मामला दर्ज
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Chandil-Panla-Dam-2-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> एनएच 33 फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान पानी निकासी का कुछ पुलिया और कल्वर्ट बंद हो गया है. एनएच 33 किनारे पर अवस्थित होटल, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिस्ठान द्वारा प्राकृतिक नाले पर बिना जल निकासी की व्यवस्था किए अवैध निर्माण किया गया है. इससे बरसात का पानी हो या डैम का पानी वह रास्ता नहीं मिलने के कारण लोगों के घर में घुस रहा है. उन्होंने जल संसाधन विभाग एवं प्रशासन को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है. अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp