: पार्षद ने विनायक गार्डन के बिल्डर पर सरकारी भूमि के अतिक्रमण का लगाया आरोप
लोगों ने छत पर चढ़ कर बचाई अपनी जान
गांव में जंगली हाथी को देखकर लोग डर गये व इधर-उधर भागने लगें. लोगों ने छत पर चढ़ कर अपनी जान बचाई. वहीं, जंगली हाथी द्वारा नुकसान पहुंचाने की सूचना पर बुधवार सुबह को वनकर्मी सुभाष मछुआ पहुंचे व नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान जंगली हाथी को गांव में आने से रोकने के लिए वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को पटाखा व पीड़ित को क्षतिपूर्ति का फॉर्म दिया. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-kcc-loan-holders-submitted-complaint-letter-against-bank-manager-to-bdo/">चांडिल: केसीसी ऋण धारकों ने बीडीओ को बैंक प्रबंधक के खिलाफ सौंपा शिकायत पत्र
सोमवार की रात को भी चौका के बानसा में हाथी ने मचाया था उत्पात
सोमवार की रात को भी चौका थाना अंतर्गत बानसा गांव के टोला बेगुनाडीह में झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने गांव में घुस कर उत्पात मचाया था. इसमें बेगुनाडीह स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में रखे मध्यान्ह भोजन के कमरे के दरवाजा को तोड़ दिया. वहीं, बानसा में सोमचांद महतो के घर के दो दरवाजे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही सुकदेव महतो के घर के समीप गन्ने की खेती को भी नुकसान पहुंचाया. हालांकि जंगली हाथी के गांव में आने की भनक लगते ही गांव के लोगों ने एकजुट होकर मशाल जलाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-honorarium-of-computer-operators-of-kolhan-university-may-increase-from-next-month/">चाईबासा: कोल्हान विवि के कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय में अगले माह से हो सकती है वृद्धि [wpse_comments_template]

Leave a Comment