Chandil (Dilip Kumar) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कू के रूचाप स्थित घर पर सोमवार रात एक जंगली हाथी ने हमला कर दिया. हाथी कमरे का गेट तोड़कर वहां रखे जन वितरण प्रणाली का अनाज भी चटक गया और सारे सामान भी बिखेर दिये. इतना ही नहीं हाथी ने घर के बाहर खड़ी एक मारुति वैन को भी नुकसान पहुंचाया. गुरुचरण किस्कू ने मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.
दुर्गा मंदिर भी पहुंच गया हाथी
झुंड से अलग अकेले घुम रहा दंतैल हाथी मंगलवार सुबह चांडिल बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंच गया. उसने मंदिर के गेट और चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी काफी देर तक मंदिर में रहने के बाद सिकली की ओर चला गया. हाथी के दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है. इसके बाद वनकर्मी जंगली हाथी की निगरानी में जुट गये हैं.
कई मकानों को नुकसान
वन विभाग के अनुसार, हाथी रविवार रात रसुनिया में रहा था और फिर चांडिल की ओर आया. चांडिल पहुंचने से पहले उसने गांगुडीह पुनर्वास कॉलोनी में एक मकान का दरवाजा तोड़ा और रुचाप के सालडीह में भी एक घर को नुकसान पहुंचाया. इतना ही नहीं हाथी घरों में रखे अनाजों को खा गया. क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथी का आतंक शुरू होने पर लोग दहशत में आ गये हैं और उन्होंने इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है.