Search

चांडिल : जंगली हाथियों ने तोड़ा मकान, चौकी के नीचे घुस कर बच्चे ने बचाई जान

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात नहीं थमा है. हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के काठघोड़ा और सिलदा में विद्यालय भवन और मकान को क्षतिग्रस्त कर अनाज को अपना निवाला बनाया. पांच-छह की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से आबादी वाले क्षेत्रों में विचरण कर रहा है. आए दिन हाथियों का झुंड मकान और विद्यालय भवनों को क्षतिग्रस्त कर धान व चावल को अपना निवाला बना रहा है. वहीं फसलों को भी नुकसान कर रहा है. भूख मिटाने के लिए हाथियों का झुंड रोज नए-नए ठिकानों की तलाश कर रहा है. वहीं वन विभाग हाथियों से लोगों की सुरक्षा करने के लिए प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-transformer-bad-for-four-years-in-bahda-village-villagers-forced-to-live-in-darkness/">किरीबुरू

: बहदा गांव में चार साल से ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

दीवार की ईंट गिरने से बच्चा घायल

[caption id="attachment_714626" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/chandil-hathi-hamla-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कमरे की स्थिति और टूटा चौकी.[/caption] जंगली हाथियों ने ईचागढ प्रखंड के सिलदा में शिवराम महतो का घर तोड़कर घर के अंदर रखे अनाज को अपना निवाला बनाया. हाथियों के झुंड ने घर के जिस कमरे को तोड़ा, उस कमरे में शिवराम महतो का छोटा लड़का लंबू महतो सोया था. दीवार की ईंट गिरने से उसे चोट भी लगी हैं. ईंट गिरने से जैसे ही वह नींद से जागा उसे हाथियों के आने की भनक लगी. इसके बाद उसने चौकी के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई. उसी कमरे में अनाज रखा था, जिसे खाने के लिए हाथियों के झुंड ने कमरे को दो तरफ से तोड़ा है. आबादी वाले क्षेत्र में जंगली हाथियों के विचरण करने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. इसे भी पढ़ें :लातेहार">https://lagatar.in/latehar-prabhatpheri-on-world-tiger-day-message-given-for-forest-and-wildlife-conservation/">लातेहार

: विश्व बाघ दिवस पर प्रभातफेरी निकली, वन एवं जीव संरक्षण का दिया संदेश

काठघोड़ा में खाया मध्यान्न भोजन का चावल

[caption id="attachment_714629" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/chandil-hathi-hamla-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> क्षतिग्रस्त मकान.[/caption] सिलदा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के पूर्व हाथियों का झुंडा ईचागढ़ प्रखंड के काठघोड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास का दरवाजा को तोड़ा. हाथियों ने दरवाजा तोड़कर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के मध्यान्न भोजन के लिए रखे तीन बोरा चावल को चट कर गए. इसकी सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सुधीर उरांव, पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि तिलक उरांव, आजसू प्रखंड सचिव तुलसी महतो प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर क्षति की जानकारी ली. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि दिन प्रतिदिन जंगली हाथियों को लेकर स्थिति गंभीर होता जा रहा है. वन विभाग इसका निदान करें. ऐसे दहशत के माहौल में लोग अधिक दिनों तक सुरक्षित नहीं रह सकते हैं. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-father-killed-son-in-kadamdiha-of-goilkera-police-engaged-in-investigation/">चक्रधरपुर

: गोइलकेरा के कदमडीहा में पिता ने की पुत्र की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp