Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पादन बदस्तूर जारी
है. बुधवार की रात जंगली हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार
दिया. मृतक चांडिल थाना क्षेत्र के
गांगुडीह पुनर्वास स्थल का रहने वाला बताया जा रहा
है. उसका नाम भीम गोप
है. वह गांव के अन्य लोगों के साथ बुधवार की शाम पत्ता लाने जंगल गया
था. जंगल में इन लोगों का सामना हाथियों के झुंड से हो
गया. हाथियों का झुंड देखकर सभी इधर-उधर भागने
लगे. देर शाम तक भीम गोप के वापस नहीं आने पर उसकी खोज शुरू की
गई. अंधेरा होने के कारण वह नहीं
मिला. गुरुवार की सुबह भी ग्रामीण जंगल जाकर उसकी खोज कर रहे
थे. इसी क्रम में जंगल में उसकी लाश
मिली. हाथियों के झुंड ने उसे कुचलकर मार दिया
था. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-woman-bitten-by-poisonous-snake-serious/">मनोहरपुर
: महिला को जहरीले सांप ने काटा, गंभीर मजदूरी करता था मृतक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Chandil-Hathi-.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> बताया गया कि मृतक मजदूरी का काम करता
था. इसी से उसका परिवार चलता
था. परिवार में मृतक की पत्नी के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री
हैं. घटना के बाद
गांगुडीह पुनर्वास स्थल में मातम पसरा हुआ
है. लोग दहशत में
हैं. जंगल किनारे बसे
गांगुडीह पुनर्वास स्थल में कई परिवारों की आजीविका जंगल पर ही निर्भर
है. वहीं, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू
की. वन विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को अग्रिम मुआवजा के रूप में पचास हजार रुपए दिया
गया. अग्रिम मुआवजा राशि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि
बनू सिंह सरदार के हाथों दिया
गया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल मार्डी, भजन गोप, ईश्वर गोप, वन विभाग के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment