Search

चांडिल : सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर कर रही जागरूक

Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखंड कार्यालय में जेएसएलपीएस की सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं हर घर तिरंगा झंडा अभियान में अपनी महती भूमिका निभा रही हैं. बुधवार को महिलाओं ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कुकडू प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार गोप, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, उप प्रमुख मो एकराम सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों को स्मार पत्र सौपा. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-diarrhea-outbreak-in-dumra-village-two-girls-found-infected-with-diarrhea-in-health-checkup/">चांडिल

: डुमरा गांव में डायरिया का प्रकोप, स्वास्थ्य जांच में दो बच्चियां मिली डायरिया से संक्रमित
महिलाओं ने हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए आमलोगों को जागरूक किया. इस दौरान जेएसएलपीएस के बीपीएम देवव्रत सिन्हा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 अगस्त को सभी सीएफएल व ग्राम संगठन कार्यालय में ध्वजारोहण, 13 अगस्त को हर घर ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ, 14 अगस्त को छूटे हुए सभी घर में सीएफएल समिति द्वारा तिरंगा झंडा का वितरण व 15 अगस्त को ग्राम संगठन व संकुल स्तरीय संगठन द्वारा सामूहिक रुप से स्वतंत्रता दिवस का आयोजन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp