: स्कूलों में नहीं आया विभागीय पत्र, असमंजस में शिक्षक, अब भी बना रहे बायोमीट्रिक हाजिरी
झामुमो माटी की पार्टी: गुरुचरण किस्कू
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी ने कहा कि झामुमो गरीब, शोषित, मजदूर, आम लोगों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं. केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू ने इस अवसर पर कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. आपके अधिकार आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में आम लोगों तक पदाधिकारी पंहुच रहे हैं और जनता की समस्या का समाधान हो रहा है. केंद्रीय सदस्य चारूचांद किस्कू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा सभी को हेमंत सरकार की योजनाओं का लाभ ख्ुाद भी लें और आम जनता तक पहुंचाएं.सैंकड़ों महिला-पुरुष कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, पूर्व केंद्रीय सदस्य तरुण डे, पूर्व जिला सचिव सुकराम हेम्ब्रम, वरिष्ठ नेता सुधीर किस्कू, जिला उपाध्यक्ष मो मुर्तेज, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शेख फरीद, छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, शक्ति पद महतो, सुनील महतो, हांडी राम सोरेन, अभय यादव, कांचन प्रमाणिक, नरेन गोप, किशुन किस्कू, सचिन गोप, विशाल गोप, स्वपन महतो, अरविंद महतो सहित सैंकड़ों महिला-पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/how-did-such-a-big-lapse-in-pms-security-happen-home-ministry-sought-report-from-punjab-government/">पीएमकी सुरक्षा में कैसे हुई इतनी बड़ी चूक? गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment