डीसी ने दिया निर्देश, कल्याण अस्पताल के विकास में एक करोड़ तक किए जा सकेंगे खर्च [caption id="attachment_349393" align="aligncenter" width="557"]
alt="" width="557" height="371" /> मंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करती महिला श्रद्धालु[/caption] अपने संतान तथा परिवार के सुख-समृद्धि की कामना केे साथ ही एक दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर सदा सुहागन बने रहने की भी कामना की. वही पुजारियों ने भी श्रद्धालु महिलाओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर हर विपत से दूर रहने का आशीर्वाद दिया. वैसे बंगाली समुदाय की महिलाएं विशेष रूप से मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना करती हैं. मान्यता है कि मां की भक्ति भाव से पूजा करने से परिवार में आनेवाली विपत्ति स्वतः समाप्त हो जाती है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment