Search

चांडिल : विधि-विधान से हुई मां विपदतारिणी की पूजा, तेरह किस्म की सामाग्री का लगाया भोग

Chandil : चांडिल के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को मां विपदतारिणी की पूजा पूरे विधि विधान से की गई. इस दौरान सुबह से ही महिलाओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ने लगी थी. स्टेशन बस्ती, चांडिल डाक बंगला, लुपुंगडीह, आदि गांव के विभिन्न दुर्गा व काली मंदिरों में मंगलवार को मां बिपत्तारिणी की पूजा अर्चना धूम धाम व भक्तिभाव से की गई. महिलाओं ने उपवास रखकर 13 प्रकार के फल, फूल, मिष्ठान का भोग लगाकर पूरे भक्ति भाव से पूजा की. इसे भी पढ़ें : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-dc-gave-instructions-in-the-meeting-up-to-one-crore-can-be-spent-in-the-development-of-kalyan-hospital/">सरायकेला:

डीसी ने दिया निर्देश, कल्याण अस्पताल के विकास में एक करोड़ तक किए जा सकेंगे खर्च
[caption id="attachment_349393" align="aligncenter" width="557"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/chandil-puja-2.jpeg"

alt="" width="557" height="371" /> मंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करती महिला श्रद्धालु[/caption] अपने संतान तथा परिवार के सुख-समृद्धि की कामना केे साथ ही एक दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर सदा सुहागन बने रहने की भी कामना की. वही पुजारियों ने भी श्रद्धालु महिलाओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर हर विपत से दूर रहने का आशीर्वाद दिया. वैसे बंगाली समुदाय की महिलाएं विशेष रूप से मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना करती हैं. मान्यता है कि मां की भक्ति भाव से पूजा करने से परिवार में आनेवाली विपत्ति स्वतः समाप्त हो जाती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp