Search

चांडिल: पितकी गांव में सुख समृद्धि व अच्छी फसल के लिये हुई ग्राम देवता की पूजा

Chandil: नीमडीह प्रखंड के पितकी गांव में बुधवार को गांव के सुख समृद्धि व अच्छी फसल की उपज को लेकर ग्राम देवता की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान गांव के लाया (पुजारी) तरनी सिंह सरदार ने प्राकृतिक ग्राम देवता की पूजा अर्चना कर गांव की सुख समृद्धि व शांति वह अच्छी फसल होने को लेकर ग्राम देवता की पूजा अर्चना की. इसके साथ ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-gave-loan-of-two-lakh-65-thousand-rupees-to-two-self-help-groups/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने दो स्वयं सहायता समूहों को दिलाया दो लाख 65 हजार रुपए का ऋण

साल में दो बार होती है ग्राम देवता की पूजा अर्चना

मालूम हो कि साल में दो बार ग्राम देवता की पूजा अर्चना की जाती है. मान्‍यता है कि ग्राम देवता की पूजा अर्चना से गांव में सुख शांति बनी रहती है. इस अवसर पर निरंजन सिंह, भद्रेश्वर गोप, अरुण सिंह, शशि भूषण सिंह, लक्ष्मण महतो, शंभूनाथ गोप, दीपक गोप, आनंद महतो, पूर्ण चंद्र गोप, अशोक सिंह, खगेन सिंह, फाल्गुनी गोप आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/338410-2jamshedpur-case-of-illegal-sand-transportation-and-storage-in-parsudih/">जमशेदपुर:

परसुडीह में अवैध बालू परिवहन व भंडारण करने का केस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp