Search

चांडिल : मुसरीबेड़ा में आग्रह संक्रांति पर ग्राम देवता की हुई पूजा

Chandil : चांडिल प्रखंड के मुसरीबेड़ा में आग्रह संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को ग्राम पूजा का आयोजन किया गया. इसमें लाया गणेश सिंह मुंडा ने विधि विधान से ग्राम देवता की पूजा कर गांव के लोगों के लिए सुखमय और रोगमुक्त जीवन के साथ गांव की सुख-समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. ग्रामीण ग्राम देवता थान पर माथा टेक कर अपनी और परिवार की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. मौके पर ग्राम प्रधान ज्ञान चांद महतो, पूर्व मुखिया छुटु सिंह मुंडा, विभूति महतो, शेखर महतो, निर्मल महतो, गणेश महतो, भैरव महतो, छुटुलाल महतो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp