Search

चांडिल: यदुवंशी गोप समाज युवा मंच ने 80 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Chandil : लुपुंगडीह बीएड कॉलेज चांडिल परिसर में रविवार को यदुवंशी गोप समाज युवा मंच की ओर से चांडिल और नीमडीह प्रखंड के इस वर्ष के मैट्रिक व इंटर में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को समाज की ओर से सम्मानित किया गया. इस दौरान समाज के 80 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, किताब व एक पौधा भेंट स्वरूप दिया गया. अपने संबोधन में नारी शिक्षा पर बल देते हुए गोप समाज बोकारो के केन्द्रीय अध्यक्ष बहादुर गोप ने कहा नारी शिक्षा के बिना समाज अधूरा है. समाज को आगे ले जाने के लिए समाज के लोगों को शिक्षित होना होगा. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक संतोष गोप ने कहा कि जिस प्रकार धन हमारी पूंजी है उसी प्रकार शिक्षा हमारी कुंजी है. इसलिए शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने समाज मंे सबसे पहले छात्र-छात्राओं के माता पिता को जागरूक होने को कहा. बच्चों के अविभावक यदि शिक्षा लेकर जागरूक होते हैं तब हमारे समाज के बच्चों में शिक्षा की ज्योत जलेगी और आगे चलकर और बेहतर से बेहतर शिक्षा में मुकाम हासिल कर सकेंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/gope-1-300x138.jpg"

alt="" width="300" height="138" /> इससे पहले, कार्यक्रम की शुरुआत गोप समाज बोकारो के केन्द्रीय अध्यक्ष बहादुर गोप, एएसआई अमर कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, रविंद्र कुमार यादव, रामकृष्ण गोप, विष्णुपद गोप, बालिराम गोप, संतोष गोप, बलराम गोप ने संयुक्त रूप से इष्ट देवता भगवान कृष्ण की मूर्ति पर पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्ज्वलित कर की. इस अवसर पर यदुवंशी ग्रुप समाज युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार गोप, राजेश गोप, रविकांत गोप, श्यामल गोप, ज्ञानरंजन गोप, निखिल गोप, अमरनाथ गोप, बादल गोप, सुजीत गोप, सुंदर राजन गोप, रविन्द्र गोप, जितेंद्र गोप, देबाशीष गोप, मनोरंजन गोप, हराधन गोप ,मुकेश गोप, शंकर गोप, देवदास गोप, दुर्याेधन गोप, विवेक गोप, पंचानन गोप, विशाल गोप, सचिन गोप, अरुण गोप आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp