Chandil (Dilip Kumar) : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना के सीमवर्ती गांव में रविवार की दोपहर एक युवक ने एक महिला पर गोली मार दी. महिला की पहचान तिरुलडीह थाना क्षेत्र के लेटेमदा पंचायत के अंतिम छोर पर बसे गांव संपदडीह की रहने वाली 38 वर्षीय गीता महतो के रूप में की गई है. गोली मारने वाला युवक पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के वीरग्राम का रहने वाला बताया जा रहा है. गोली महिला के कंधे पर लगी है. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/police-seized-three-highways-loaded-with-sand/">धनबाद:
पुलिस ने बालू लदा तीन हाइवा किया जब्त इस घटना के बाद परिजनों ने घायल महिला को इलाज के लिए तत्काल तिरुलडीह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद तिरुलडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस गोली मारने वाले युवक की तलाश में जुट गई है. [wpse_comments_template]
Chandil : युवक ने महिला को मारी गोली, घायल, एमजीएम रेफर

Leave a Comment