Search

चांडिल : पश्चिम बंगाल से सटे चौड़ा में आपकी सरकार आपके द्वार के तहत लगा शिविर, 295 मामले निष्पादित

Chandil (Dilip Kumar) : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखंड अंतर्गत चौड़ा पंचायत भवन परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. विदित हो कि यह पंचायत पश्चिम बंगाल से सटा हुआ जिले के अंतिम छोर का पंचायत है. शिविर ईचागढ़ की विधायक सविता महतो व सरायकेला-खरसावां जिला परिषद के उपाध्यक्ष मधुश्री महतो विशेष तौर पर शामिल हुई. शिविर में चौड़ा पंचायत के कई गांवों से पहुंचे लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 754 आवेदन जमा करवाए. इन आवेदनों में से 295 का शिविर में ही त्वरित निष्पादन किया गया. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-government-teachers-demonstrated-against-the-block-education-extension-officer/">मझगांव

: सरकारी शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

आपकी योजना आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए बेहतर अवसर बना है. यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है. पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जा रहा है. चौड़ा में आयोजित शिविर में कुकडू के प्रखंड प्रमुख प्रतिमा वाला पातर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार गोप, उप प्रमुख मोहम्मद एकराम, मुखिया रीना देवी, उप मुखिया लाल मोहम्मद अंसारी सहित विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-person-who-fell-down-from-the-bridge-near-phodlogoda-serious/">चांडिल

: फोदलोगोड़ा के समीप पुल से फिसलकर नीचे गिरा व्यक्ति, गंभीर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp