Search

Chandil : हत्या मामले में युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Dilip Kumar Chandil : चांडिल थाना क्षेत्र के कटिया स्थित बिरसा स्टेडियम के समीप शव मिलने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मिले साक्ष्य के आधार पर हत्या के आरोप में एक युवक विक्रम मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार विक्रम मुंडा सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई था सियाडीह (नयाडीह) का रहने वाला है. ज्ञात हो कि पुलिस ने पिछले 20 फरवरी को काटिया के बिरसा स्टेडियम के बगल के खेत से एक शव बरामद किया था. शव की पहचान सुकराम गोप के रूप में हुई थी. इस संबंध में चांडिल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई. साक्ष्य के आधार पर विक्रम मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा ने बताया कि विक्रम ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह और सुकराम गोप एक ही कंपनी (क्रिस्ट्रल थर्माकॉल फैक्ट्री काटिया) में काम करते थे. उसने घटना के दो दिन पहले 18 फरवरी को मोबाइल खरीदा था. उसने पुलिस को बताया कि उक्त मोबाइल व उसके 9500 रुपये सुकराम गोप ने चोरी कर लिया था. उसका बदला लेने के लिए उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर सुकराम गोप की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी. यह भी पढ़ें : 16">https://lagatar.in/it-is-wrong-to-accuse-a-partner-of-rape-after-being-in-a-live-in-relationship-for-16-years-supreme-court/">16

साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहने के बाद पार्टनर पर रेप का आरोप लगाना गलत : सुप्रीम कोर्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp