सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अल्ट्रासाउंड मशीन व पैथोलाॅजी लैब का उद्घाटन
Dilip Kumar
Chandil : चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नई अल्ट्रासाउंड मशीन उपहार के रूप में मिली है. रांची के सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घान किया. रक्षा राज्य मंत्री की पहल पर यह मशीन क्रॉस लिमिटेड कंपनी ने सीएसआर फंड के तहत दी है. इससे पूर्व मंत्री ने स्थानीय विधायक सविता महतो के साथ अस्पताल परिसर में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चांडिल के लोगों को जल्द ही डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. इसके लिए वह प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है. सीएचसी को अल्ट्रासाउंड मशीन मिलने से अस्पताल गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच हो सकेगी.
चांडिल सीएचसी में नहीं है अल्ट्रासाउंड टेक्निशियन
चांडिल सीएचसी परिसर में नवनिर्मित भवन में अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ एक्स-रे मशीन व हाइटेक लैब का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन तो आ गई, लेकिन मशीन चलाने के लिए यहां टेक्निशियन नहीं है. बताया गया कि इसके लिए जिला मुख्यालय से एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो सप्ताह में 2 दिन चांडिल अस्पताल में अपनी सेवा देंगे. एक्स-रे मशीन के लिए यहां टेक्नीशियन है. वहीं, हाइटेक पैथोलॉजिकल लैब खुलने से मरीजों को उनकी जांच रिपोर्ट मोबाइल पर ही मिल जाएगी. समारोह में डीसी रविशंकर शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : सरायकेला जिले में पुलिस ने 15 एकड़ में लगी अफीम की खेती नष्ट की
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3