alt="" width="300" height="174" />
गोइलकेरा-मनोहरपुर मुख्य सड़क पर चंद्रमोहन तिर्की को घर से बुला तीन गोली मारकर की हत्या

Manoharpur / Goilkera : गोइलकेरा-मनोहरपुर मुख्य सड़क के दलकी गांव में चंद्रमोहन तिर्की (40 वर्षीय) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार की रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है. चंद्रमोहन तिर्की उर्फ चरखा शनिवार की रात घर पर सोने की तैयारी कर रहा था तभी दो आदमी पहुंचे तथा चंद्रमोहन को घर से बुला कर ले गया. मृतक की पत्नी जीरा तिर्की के मुताबिक घर से 50 मीटर की दूरी पर मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर तीन गोली चलने की आवाज आई. मृतक की पत्नी जब आवाज सुन घर से निकली तो चंद्रमोहन को मृत पाया. चंद्रमोहन को तीन गोलियां एक पीठ, एक सिर तथा एक गोली सीने में मारी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात अपराधियों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने हत्या के पीछे नक्सली व पीएलएफआई के होने से साफ इनकार किया है. पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि पुलिस घटना को आपराधिक मामले से जोड़ कर देख रही है. लेकिन दूसरी ओर, घटनास्थल पर बरामद खोके एके 47 के बताए जा रहे हैं. हालांकि इस पर पुलिस ने अभी कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/mardi1-300x174.jpg"
alt="" width="300" height="174" />
alt="" width="300" height="174" />
Leave a Comment