Ranchi: गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले. उन्होंने उपासना सर्किट के तहत सड़क निर्माण करने की मांग की.उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इस बात से अवगत कराया कf रांची से रजरप्पा जहां मां छिनमस्तिका का एक प्राचीन मंदिर है. यह हिन्दू धर्मावलंबियों आस्था का केंद्र है. यहां से एक सड़क पारसनाथ जो संथाल जनजाति के सर्वोच्च तीर्थ स्थल मरांग बुरू व जैनियों के 22 में तीर्थंकरों की निवार्ण भूमि है. वहां से आगे बढ़ते हुए झारखंड के सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा नगरी देवघर होते हुए मां भगवती के शक्तिपीठ तारापीठ तक सड़क निर्माण हो जाने से धार्मिक श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि इस सड़क को उपासना सर्किट के नाम से भी जाना जा सकता है. इसके निर्माण होने से झारखंड और बंगाल के विभिन्न धर्मों के लोगों के लिए बड़ी सौगात होगी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया है. मिलने आए गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की बातों को ध्यान पूर्वक सुनने व मांग से संबंधित पत्र मिलने पर केंद्रीय मंत्री ने इस विषय पर सकारात्मक कदम उठाने की लेकर आश्वस्त किया.
इसे भी पढ़ें- बिजली कर्मियों को शुक्रवार को प्रबंधन ने वार्ता के लिए बुलाया, कर्मी हड़ताल पर जाने को अडिग
[wpse_comments_template]