Chandrpura (Bokaro) : दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने चंद्रपुरा के अलारगो पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जगरनाथ दा के परिवार पर जो पहाड़ टूटा है, उससे कहीं ज्यादा हमारे पार्टी पर टूटा है. जगरनाथ जी के चले जाने से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई हो पाना नामुमकिन जैसा है. अब उनकी जगह कोई नही ले सकता है. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि उनके सोच और सपने के साथ उनके नाम को भी अमर रखेंगे. 1932 के खतियान को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जगरनाथ दा की पहल पर 1932 खतियान का प्रस्ताव एक बार फिर कैबिनेट में पास हो चुका है, इसे हरहाल में जिंदा रखा जाएगा.
वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जगरनाथ महतो की जो चाहत थी, कि झारखंड के लोगो को झारखंड में अधिकार मिले, उसे पूरा किया जाएगा. 1932 खतियान आधारित स्थानीयता राज्य में लागू होने का जगरनाथ महतो जी का सपना हर हाल में पूरा होगा. कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार के सिवाय राज्य में की और 1932 आधरित स्थानीय नीति लागू नहीं कर सकता. वहीं दिवंगत जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो ने कहा कि उनके पिता का जो भी सपना था, उसे पूरा करना अब उनका भी कर्तव्य बन गया है.
इस दौरान मंत्री मिथलेश ठाकुर, जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी, हफीजुल हसन, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व विधायक ममता देवी, योगेंद्र प्रसाद महतो समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी पहुंचे. विधि व्यवस्था को लेकर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा सहित पूरा जिला प्रशासन मुस्तैद दिखा.
यह भी पढ़ें : बेरमो : प्यार हुआ, तकरार हुआ…लोगों ने समझाया और ‘सात फेरा’ स्वीकार हुआ
[wpse_comments_template]