Search

चंद्रपुरा: दो गरीब लड़कियों की शादी में संस्था ने किया आर्थिक सहयोग

Chandrapura: सामाजिक संस्था सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट ने 4 मई को चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत के कमलडीह व तेलो गांव के दो गरीब लड़कियों की शादी में आर्थिक सहयोग दिया. संस्था के संस्थापक अमल कुमार दास ने बताया कि कमलडीह गांव के मनोज महतो की पुत्री ललिता कुमारी व तेलो पंचायत के कर्मकार टोला के इतवारी गोप की पुत्री अनु कुमारी के शादी में पांच पांच हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया. मुखिया कार्तिक महतो ने कहा कि संस्था ने गरीब परिवार के लड़कियों की शादी में सहयोग करना सराहनीय है. संस्थापक ने कहा कि संस्था की ओर से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए नेपकिन, अगरबत्ती, सिलाई, कढ़ाई ब्यूटीशियन, मशरूम, पापड़ आदि का प्रशिक्षण दिलाया जाता है. संस्था चार साल से गरीब लड़कियों के पढ़ाई में सहयोग के लिए पाठन सामग्री उपलब्ध कराती है. उनके शादी में आर्थिक सहयोग भी करती है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=627327&action=edit">यह

भी पढ़ें:बोकारो : एक लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित चार गिरफ़्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp