Koderma: अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने सोमवार को प्रेस वार्ता किया. पीसी में प्रदेश अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि राष्ट्रीय समिति 2022-23 के संचालन के लिए अशोक आजाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अशोक सिंह को महामंत्री और सुरेश सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से 107 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को शामिल किया गया है. इसे रजिस्ट्रार ऑफ फॉर्म सोसाइटी नन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन गवर्नमेंट ऑफ़ वेस्ट बंगाल के द्वारा मान्यता दी गई है. उन्होंने कहा कि महासभा का जिन राज्यों में प्रदेश समिति और जिला समिति का संवैधानिक चुनाव हो चुका है, उसको छोड़ कर बाकी सभी समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. साथ ही सभी स्तर पर तदर्थ समिति का गठन किया जाएगा. इस कार्य में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. सभी समितियों में वैसे लोगों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा जो किसी कारणवश नाराज रहे हैं. इसे भी पढ़ें- चांडिल">https://lagatar.in/chandil-chhau-dance-of-ichagarh-seen-in-the-closing-match-of-ipl-2022-at-narendra-modi-stadium-ahmedabad/">चांडिल
: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आईपीएल के समापन मैच में दिखा ईचागढ़ का छऊ डांस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अशोक आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष और अशोक सिंह राष्ट्रीय महामंत्री हैं. इनके द्वारा नामित प्रतिनिधियों के अलावा कोई भी बिना अनुमति के अब महासभा के लेटर पैड का उपयोग नहीं करेंगे. ऐसा करना गैरकानूनी होगा. कहा कि अब झारखंड में भी चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा समिति का विस्तार किया जाएगा. प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य मनोज चंद्रवंशी, कोडरमा जिला के युवा कार्यकर्ता पवन चंद्रवंशी, रामजी चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, अभिषेक चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, जयदीप चंद्रवंशी, राजकुमार चंद्रवंशी और सुमित चंद्रवंशी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-took-12-percent-people-out-of-poverty-line-in-8-years-nadda/">मोदी
सरकार ने 8 साल में 12 फीसदी लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला : नड्डा [wpse_comments_template]
झारखंड में चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का विस्तार किया जाएगा : नितेश चंद्रवंशी

Leave a Comment