Ranchi : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवशी महासभा झारखंड प्रदेश की ओर से शनिवार को कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब में चंद्रवंशी अधिकार समेलन का आयोजन किया गया. महाराज जरासंध की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. अधिकार समेलन में कहा गया कि रांची में चंद्रवंशी समाज की जमीन को सीएनटी एक्ट से बाहर किया जाए. अगर ऐसा नहीं कर सकते तो बैंक से लोन दिलाने की व्यवस्था की जाए. इसे भी पढ़ें – रियल">https://lagatar.in/real-estate-company-supertech-declared-bankrupt-by-nclt-clouds-of-crisis-on-25-thousand-home-buyers/">रियल
एस्टेट कंपनी सुपरटेक को NCLT ने दिवालिया घोषित किया, 25 हजार होम बायर्स पर संकट के बादल कहा गया कि झारखंड में समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. सरकार राज्य में 1932 का खतियान लागू करे, लेकिन जिसके पास जमीन का खतियान नहीं है और वे वर्षों पहले से झारखंड में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, उनके लिए भी अलग से प्रावधान करे. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लोग महासभा के सम्मेलन में शामिल होने के लिए आये हुए थे. इसे भी पढ़ें – नेतरहाट">https://lagatar.in/government-should-issue-notification-of-cancellation-of-project-right-to-fight-for-netarhat-field-firing-range-sukhdev-bhagat/">नेतरहाट
फील्ड फायरिंग रेंज की लड़ाई अधिकार की, परियोजना रद्द करने की अधिसूचना जारी करे सरकार : सुखदेव भगत [wpse_comments_template]
बिहार क्लब में चंद्रवंशी अधिकार सम्मेलन का हुआ आयोजन

Leave a Comment