Search

चांद के मनोनयन से कोडरमा यूथ कांग्रेस में ऊर्जा बढ़ेगी : मनोज सहाय

Koderma: जिला परिसदन में मंगलवार को झारखंड युवा कांग्रेस की बैठक हुई. इसमें प्रदेश महासचिव उज्ज्वल प्रकाश तिवारी और युवा कांग्रेस कोडरमा जिला प्रभारी मुकेश राणा मौजूद थे. बैठक में युवा नेता चांद आलम को युवा कांग्रेस कोडरमा विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से कोडरमा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- उत्तर">https://lagatar.in/ed-raids-on-40-locations-of-chinese-mobile-company-vivo-in-uttar-pradesh-madhya-pradesh-and-bihar/">उत्तर

प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में चीनी मोबाइल कंपनी Vivo के 40 ठिकानों पर ED की रेड की खबर
पिंकू ने कहा कि चांद आलम के मनोनयन से निश्चित रूप से कोडरमा यूथ कांग्रेस में ऊर्जा बढ़ेगी. इससे कार्यक्रम को गति मिलेगी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरमान खान, अरविंद सिंह, बिरजू पांडे, अकबर अली और पप्पू सिंह सहित युवा कांग्रेस के नेता मौजूद थे. महासचिव ने कहा कि आगामी 24 जुलाई को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कोडरमा में आयोजित की जाएगी. इसके लिए युवा कांग्रेस नेता मुकेश तिवारी का मनोनयन किया गया है. इससे जिले में पार्टी के विस्तार को बल मिलेगा. इसे भी पढ़ें- डॉक्यूमेंट्री">https://lagatar.in/tmc-mp-mahua-moitras-entry-in-poster-controversy-of-documentary-film-kali-says-i-have-no-problem-with-it/">डॉक्यूमेंट्री

फिल्म काली के पोस्टर विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की इंट्री, कहा, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp