Chandwa : जाको राखे साईं मार सके ना कोई... यह दोहा एक बार फिर चरितार्थ हुआ चंदवा में. एक कलयुगी मात-पिता ने अपनी 6-7 महीना की दूध पीती बच्ची को छोड़ कर भाग गये. बच्ची रांची-चतरा मार्ग पर पड़ने वाले बरकाकाना-बरवाडीह रेल क्रासिंग के नजदीक मिली. इलाके में घूम घूमकर चना बादाम बेचने वाले बंशी साव की नजर अवोध बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए बच्ची को उठाकर अपने घर ले गए और इसकी सूचना चंदवा थाना को दी. थाना प्रभारी भी इसके माता-पिता को खोजने में लगे हैं. इसे भी पढ़ें :लातेहार">https://lagatar.in/latehar-300-patients-suffering-from-cold-cough-and-fever-are-reaching-sadar-hospital-every-day/">लातेहार
: सर्दी-खांसी व बुखार से ग्रसित प्रतिदिन 300 मरीज पहुंच रहे हैं सदर अस्पताल [wpse_comments_template]
चंदवा :चना बेचने वाले शख्स को मिली 6 माह की बच्ची, पुलिस को दी सूचना

Leave a Comment