Search

चंदवा : केंद्रीय टीम ने बायो गैस प्लांट का लिया जायजा

Chandwa : चंदवा प्रखंड क्षेत्र के बोदा पंचायत अंतर्गत लुकुईया गौशाला में बने बायोगैस प्लांट का शनिवार को भारत स्वच्छ मिशन की केंद्रीय टीम ने जायजा लिया. मौके पर केंद्रीय टीम के रविंद्र बोहरा, बोदा पंचायत मुखिया ललिता देवी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता दीपक महतो, सहायक अभियंता अरूण कुमार, जेई सुनील कुमार मौजूद थे. रविंद्र बोहरा ने गौशाला प्रबंधक शशिभूषण सिंह को गोबर की महत्ता को बताते हुए कहा कि इससे कई लाभ हैं. गोबर से गैस उत्पादन करने के बाद बचे गोबर को जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. आर्गेनिक फसल कर सकते हैं जिसमें मुनाफा अच्छा है. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि इस गोबर गैस प्लांट की महता को अगल-बगल के गांव के लोगों को भी बताने की जरूरत है. इससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें :मीडिया">https://lagatar.in/now-sourav-ganguly-will-try-his-luck-in-business-p-b-will-open-a-steel-factory-in/">मीडिया

कप फुटबॉल : दामोदर और शंख टीम के बीच रविवार को खिताबी मुकाबला
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/16rc_m_75_16092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

मौके पर ये रहे मौजूद

वहीं गौशाला प्रबंधक शशिभूषण सिंह ने अवगत कराया कि इस गैस से हमलोग जेनरेटर चलाने, रौशनी तथा खाना बनाने का काम करते हैं. वर्तमान में यह बंद अवस्था में है. यहां पर इससे संबंधित एक प्रशिक्षक की आवश्यकता है, जिसके माध्यम से अगल-बगल के ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जा सके. लुकुईया कार्यक्रम के बाद सभी चंदवा पूर्वी पंचायत सचिवालय पहुचे और सचिवालय परिसर में वृक्षारोपण किया. मौके पर पूर्वी मुखिया रंजीत उरांव, जिला कोआर्डिनेटर नरोत्तम, प्रखंड कोआर्डिनेटर सोनी कुमारी, पूर्वी जल सहिया अंजू कुमारी, पश्चिमी मायावती देवी समेत दर्जनाधिक लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-ssps-order-ineffective-policemen-are-openly-violating-traffic-rules/">रांची

: एसएसपी का आदेश बेअसर, पुलिसकर्मी खुलेआम कर रहे ट्रैफिक नियम का उल्लंघन
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/dddd-1-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/yyyy-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp