Search

चंदवा : मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच किया स्वेटर का वितरण

Chandwa : ठंड के मौसम में जरुरतमंद बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया जा रहा ताकि ठंड में उन्हें राहत मिल सके. भुसाढ केआंगनबाड़ी केंद्र में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व मुखिया नरेश भगत के सहयोग से बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. जिसके बाद बच्चे और उनके परिजन काफी खुश हुए. इस दौरान अयुब खान ने कहा कि ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच स्वेटर बांटा गया है. इस दौरान मौके पर पंसस अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, ग्राम प्रधान सुरेश उरांव, वार्ड सदस्य सुमंत उरांव, सेविका देवंती देवी, सहायिका तारा देवी, सहिया सीमा देवी, द्वारीका ठाकुर, झरी उरांव, लालमन लोहरा, मीना देवी, तेज कुमार पन्ना, रुबी देवी समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: लातेहार">https://lagatar.in/latehar-fire-broke-out-in-two-houses-loss-of-2-lakhs/">लातेहार

: दो घरों में लगी आग, 2 लाख का नुकसान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp