Search

चंदवा : रंजीत गुप्ता पर रांची में हुए जानलेवा हमले की निंदा

Chandwa : जेएमएम नेता दीपू कुमार सिन्हा ने युवा व्यवसायी सह समाजसेवी रंजीत गुप्ता उर्फ छोटू गुप्ता पर रांची में हुए जानलेवा हमले की भर्त्सना की है. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. जेएमएम नेता ने कहा कि रंजीत गुप्ता बचपन से ही मेहनती, साहसी एवं लोकप्रिय व्यक्ति रहे हैं. उन्होंने अपनी कड़ी लगन एवं मेहनत से एक मुकाम पाया. अपराधियों के कायराना हमले के समय भी उन्होंने साहस दिखाई. घटना ने व्यवसायियों को संकट के समय बिना घबराए संघर्ष करने की प्रेरणा देती है. इसे भी पढ़ें :बंगाल">https://lagatar.in/election-violence-in-bengal-bjp-demands-presidents-rule-tmc-accuses-opposition-parties-of-inciting-violence/">बंगाल

में चुनावी हिंसा : भाजपा ने राष्ट्रपति शासन की मांग की, टीएमसी का विपक्षी दलों पर हिंसा भड़काने का आरोप

हमलावर और साजिशकर्ता की हो जल्द गिरफ्तारी- दीपू कुमार सिन्हा

जेएमएम नेता दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि हमले में शामिल अपराधियों और साजिशकर्ताओं की जल्द गिरफ्तारी हो. हेमंत सरकार की कार्रवाई से घबराये गैंगस्टर कायराना हरकत कर रहे हैं. रंजीत गुप्ता को बचपन का साथी बताते हुए दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि वो जल्द स्वस्थ होकर आएंगे और व्यवसाय-सामाजिक सेवा में नई ऊंचाइयों को छूएंगे. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-youth-rjd-released-the-list-of-in-charge-of-19-districts-he-got-this-responsibility/">रांचीः

युवा राजद ने की 19 जिलों के प्रभारी की सूची जारी, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp