: सर्पदंश से 10 वर्षीय बच्चे की मौत
alt="" width="600" height="300" />
वन विभाग के रवैये से नाराजगी
ग्रामीण वन विभाग के रवैये से खासे नाराज हैं. ग्रामीण सुरेंद्र उरांव ने वन कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाथियों के आने की सूचना पर वनकर्मी पहुंचते जरूर हैं पर वे उस ओर जाते हैं जिस ओर हाथी नहीं रहता है. ग्रामीण अपनी सूझ-बूझ से हाथियों को क्षेत्र से बाहर करते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग पर संसाधन नहीं मुहैया कराने का आरोप लगाया. इस संबंध में वन के क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि हाथी भगाने का सारा संसाधन दिया जा रहा है और वन कर्मी प्रतिदिन क्षेत्र में जा रहे हैं. हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/married-women-celebrated-the-festival-of-teej-kept-a-waterless-fast-for-24-hours/">हजारीबाग: सुहागिनों ने मनाया तीज का त्योहार, 24 घंटे का रखा निर्जला उपवास [wpse_comments_template]
Leave a Comment