Search

चंदवा : हाथियों का आतंक जारी, फसलों को रौंदा

चकला पंचायत के हरैया पंडुआ में बीती रात की घटना Chandwa : चंदवा थाना क्षेत्र के चकला समेत कई इलाकों में कई वर्षों से लोग हाथियों का आतंक झेलते आ रहे हैं. आज भी यह सिलसिला जारी है. बीती रात चंदवा प्रखंड के चकला अंतर्गत हरैया पडुआ गांव में हाथियों का झुंड आ धमका. फिर लगभग दो घंटे तक उत्पात मचाया. महेश मुंडा, अजय मुंडा, अनुज मुंडा लालमुनी देवी, शुभो देवी, मोनिका देवी और पाण्डे पाहन के खेत में लगे फसलों को हाथियों ने खा लिया. साथ ही फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण हाथियों को गांव से बाहर भगा पाये. ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का झुंड फिर गांव में आ धमका और फिर से लोगों के खेत में लगे फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-10-year-old-child-dies-due-to-snake-bite/">घाटशिला

: सर्पदंश से 10 वर्षीय बच्चे की मौत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/18rc_m_179_18092023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

वन विभाग के रवैये से नाराजगी

ग्रामीण वन विभाग के रवैये से खासे नाराज हैं. ग्रामीण सुरेंद्र उरांव ने वन कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाथियों के आने की सूचना पर वनकर्मी पहुंचते जरूर हैं पर वे उस ओर जाते हैं जिस ओर हाथी नहीं रहता है. ग्रामीण अपनी सूझ-बूझ से हाथियों को क्षेत्र से बाहर करते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग पर संसाधन नहीं मुहैया कराने का आरोप लगाया. इस संबंध में वन के क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि हाथी भगाने का सारा संसाधन दिया जा रहा है और वन कर्मी प्रतिदिन क्षेत्र में जा रहे हैं. हाथियों पर नजर बनाये हुए हैं. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/married-women-celebrated-the-festival-of-teej-kept-a-waterless-fast-for-24-hours/">हजारीबाग

: सुहागिनों ने मनाया तीज का त्योहार, 24 घंटे का रखा निर्जला उपवास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp