क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
[caption id="attachment_521994" align="alignleft" width="124"]alt="कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष बाबर खान" width="124" height="133" /> कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष बाबर खान[/caption] कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष बाबर खान कहते हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैए का नतीजा है कि लाखों की लागत से बना यह हाई मास्ट लाइट बेकार पड़ा हुआ है. अधिकारी इस ओर ध्यान देते तो यह चौक पूरी रात प्रकाश से जगमगाते रहता.
मामला संज्ञान में आया है, जल्द अधिकारियों से करूंगा बात : अरूण
[caption id="attachment_521997" align="alignright" width="147"]alt="अरूण कुमार दुबे बीस सूत्री उपाध्यक्ष " width="147" height="141" /> अरूण कुमार दुबे बीस सूत्री उपाध्यक्ष[/caption] लातेहार के बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय सदस्य झामुमो अरूण कुमार दूबे कहते हैं कि यह विषय मेरे संज्ञान में नहीं था. मैं इस विषय में अधिकारियों से बात करूंगा. जल्द ही इस हाई मास्ट लाइट से चौक प्रकाशमय होगा. [caption id="attachment_522000" align="alignleft" width="163"]
alt="मुरली प्रसाद दुकानदार" width="163" height="136" /> मुरली प्रसाद दुकानदार[/caption] इंदिरा गांधी चौक के पास दुकान चलाने वाले मुरली प्रसाद कहते हैं हाई मास्ट लाइट सही-सलामत रहता तो राहगीरों को आने जाने में सुविधा होती. चौक प्रकाशमय रहता तो हम दुकानदारों के व्यवसाय में भी बढ़ोत्तरी होती. इस ओर ध्यान नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु">https://lagatar.in/high-level-drama-in-tamil-nadu-argument-with-cm-stalin-governor-walks-out-of-assembly/">तमिलनाडु
में हाई लेवल ड्रामा : सीएम स्टालिन से तकरार, राज्यपाल ने विधानसभा से किया वॉकआउट [wpse_comments_template]

Leave a Comment