Chandwa : आंदोलनकारी मोर्चा के बैनर तले कुसुम टोली स्थित धुमकुड़िया भवन में झारखंड अलग राज्य के लिए आंदोलन करने वालों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता आंदोलनकारी धनेश्वर उरांव ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पुष्कर महतो झारखंड संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता उपस्थित होकर आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारियों के हताश हो रहे मनोदशा में अपने जोरदार वक्तव्यों से आंदोलनकारियों में जोश भरते हुए कहा कि झारखंड राज्य में आज जो लोग मंत्री बने बैठे हैं, यह हम आंदोलनकारियों के खून पसीने एवं कुर्बानियों का देन है. आप आंदोलनकारी हैं आपको खुद अपना मान सम्मान और पहचान बनाना है. आज राज्य में ज्यादातर आंदोलनकारियों की माली स्थिति अच्छी नहीं है. आंदोलन के माध्यम से ही अपना मान-सम्मान पहचान व अधिकार लेने की आवश्यकता है. बैठक को महेन्द्र उरांव अपने समय में पूरे पलामू प्रमंडल में अलग पहचान रखने वाले के साथ सूर्देव भगत आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष चिन्हित आंदोलनकारी अनिल मिंज, रशीद खां, आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केन्द्रीय सचिव जयराम उरांव ने संबोधित किया. मौके पर आंदोलनकारी महेश उरांव, सुधीर प्रसाद, मनोज प्रसाद, सुरेंद्र भगत, बिहारी उरांव, समेत लगभग सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. संचालन जितेन्द्र सिंह ने किया.
इसे भी पढ़ें–घाटशिला : डीलर से राशन लेने के लिए रात से ही ग्रामीण लगते हैं लाइन