Search

चंदवा : हैकर ने ऐसे मिनटों में उड़ा लिए अकाउंट से पचास हजार

Chandwa (Latehar): थाना क्षेत्र में ऑनलाइन फ्रॉड का एक मामला प्रकाश में आया है. दरअसल चंदवा थाना क्षेत्र के जमीरा गांव के संदीप उरांव पिता लेदु उरांव के मोबाइल फोन पर एक पीडीएफ मैसेज आया था. उसे देखने के लिए उसने मोबाइल के स्क्रीन पर टच किया, पीडीएफ नहीं खुला और स्क्रीन पर गोल आकृति बन घूमती रही. उसने बताया कि इसी बीच उसके फोन पर बैंक खाता से पचास हजार रुपए के निकासी कर लिए जाने का कई मैसेज थोड़ी-थोड़ी देर में आते रहा. उसने घटना की सूचना अपने यूनियन बैंक के प्रबंधक को दिया है. इस फ्रॉड में हुए नुकसान की सूचना चंदवा थाना को भी लिखित रूप में दिया है. उन्होंने थाना प्रभारी से भी मुलाकात की है. संदीप ने बताया कि वह पैसा उसकी मेहनत का था. पैसा कमाने के लिए वह अपना घर परिवार छोड़कर बाहर कमाने गया था. घटना के बाद से उसे मानसिक आघात लगा है. इसे भी पढ़ें -राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-drug-problem-is-continuously-increasing-in-punjab-bjp-will-change-the-constitution-if-it-comes-to-power/">राहुल

गांधी ने कहा, पंजाब में नशे की समस्या लगातार बढ़ रही है, भाजपा सत्ता में आयी तो  संविधान बदल देगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp